असिस्टेंट कमिश्नर को 20 से 22 लाख दे चुका था शराब ठेकेदार,कारोबार घाटे में था, मोहलत मांगने पर भी बना रही थी दवाब,नए Video में बड़ा खुलासा

Saturday, Dec 06, 2025-05:47 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): देवास में शराब कारोबारी दिनेश मकवाना की आत्महत्या मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। पिछले महीने 8 नवंबर को दिनेश ने जहरीला पदार्थ सेवन कर अपनी जान दे दी थी। अब उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिनेश ने आबकारी विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर मंदाकिनी दीक्षित पर रिश्वत के लिए परेशान करने का आरोप लगाया है। कहा है बहुत ज्यादा पैसों की मांग की जा रही है और वो इससे तंग आ चुका है।

Video में दिनेश का दावा- 20 से 22 लाख रुपये दे चुका था

वीडियो में दिनेश साफ तौर पर कह रहा है कि अधिकारी लगातार उससे पैसे की मांग कर रही थी और इस मानसिक दबाव की वजह से वह यह कदम उठा रहा है। दिनेश वीडियो में कह रहा है कि उसके पास 14 करोड़ का काम है और मंदाकिनी दीक्षित को महीने का डेढ़ लाख चाहिए। दिनेश ने कहा है कि उसके पास 5 दुकानें और उसे मैडम को साढ़े 7 लाख रुपये महीना चाहिए। दिनेश ने दावा किया वो अधिकारी को 20 से 22 लाख रुपये दे चुके थे लेकिन अब कारोबार घाटे में चल रहा था इसलिए वो मैडम से मोहलत मांग रहा था। मैडम मानने को तैयार नहीं थी, इसी प्रताड़ना से तंग आकर वो अपनी जान दे रहा है।

5 दुकानों का संचालन करता था दिनेश

आपको बता दें कि  दिनेश मकवाना इंदौर के कनाडिया गांव का रहने वाला था और देवास में शराब की 5 दुकानों का संचालन करता था। आत्महत्या के बाद से परिजन लगातार अधिकारियों पर कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। इसी संबंध में 29 नवंबर को परिजनों ने कनाडिया थाने में शिकायत दर्ज करवाई और वीडियो तथा मोबाइल फोन पुलिस को सौंपकर मामले की विस्तृत जांच की मांग की थी।

वहीं दूसरी ओर सीएम मोहन यादव ने  प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दिक्षित पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News