पति करंट लगने से मर गया, गोद में 2 मासूम और पेट में तीसरा बच्चा,गर्भवती विधवा बहु के साथ ससुराल का टार्चर

Monday, Oct 06, 2025-08:00 PM (IST)

छतरपुर  (राजेश चौरसिया): छतरपुर के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के ग्राम नगरौली की रहने वाली एक गर्भवती विधवा के साथ उसके ससुराल वालों द्वारा घोर अन्याय किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त महिला ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती आवेदन देकर न्याय और उसका हक दिलाने की मांग की है।

PunjabKesari

आवेदन देने आई संगीता पत्नी स्व. दिग्विजय पटेल ने बताया कि 26 जुलाई 2025 को उसके पति की करंट लगने से मौत हो गई थी। उसके दो बच्चे हैं जिनकी उम्र  2 और  4 वर्ष है। इसके अलावा वह तीन माह की गर्भवती भी है। संगीता ने बताया कि उसका पति छतरपुर की एक कंपनी में काम करता था, जिसके द्वारा पति की मौत के बाद सहायता के तौर पर उसे 1 लाख 40 हजार रुपए दिए गए थे।

संगीता का आरोप है कि 18 सितंबर को उसके ससुर कल्लू पटेल और सास मीरा पटेल ने नंदाई शोभालाल, मामा चतुरेश और मौसा रामशरण के बहकावे में आकर उसे तथा उसके दोनों बच्चों को घर से निकाल दिया। साथ ही उसके 1 लाख 40 हजार रुपए और सारे जेवरात भी छीन लिए।

संगीता ने बताया कि घटना की शिकायत उसने लवकुशनगर थाना में की थी, लेकिन पुलिस ने जांच की बात कहकर उसे मायके नरेनी जिला बांदा उत्तरप्रदेश भेज दिया था। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। एसपी ऑफिस में आवेदन देकर संगीता ने उसका हक उसे दिलाने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News