Coldriff कफ सिरप से एक और मौत, MP में जहरीली दवा से मरने वाले बच्चों का आंकड़ा पहुंचा 25

Thursday, Oct 09, 2025-08:14 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक 25 बच्चों की जान जा चुकी है। ताज़ा मामला छिंदवाड़ा जिले के मोरडोगरी परासिया गांव का है, जहां 1 साल के गर्विक पवार की नागपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।

PunjabKesari, Coldriff cough syrup deaths, Madhya Pradesh tragedy, Chhindwara news, pharma company arrest, Govindan Ranganathan, Srisan Pharma, SIT investigation, Supreme Court PIL, MP health crisis

इस बीच, बच्चों की मौत का कारण बने कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मा के डायरेक्टर गोविंदन रंगनाथन को SIT टीम ने चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने बुधवार देर रात दबिश देकर आरोपी को पकड़ा। गिरफ्तारी के दौरान कंपनी के अहम दस्तावेज, दवा के सैंपल, और प्रोडक्शन रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं। रंगनाथन पर ₹20,000 का इनाम घोषित था। इधर, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दायर जनहित याचिका (PIL) पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News