12 महीने से सैलरी नहीं दी, तो ड्रेसर ने BMO की कनपटी पर लगा दी बंदूक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Thursday, Oct 16, 2025-02:08 PM (IST)

शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोलारस अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लुकवासा अस्पताल में पदस्थ एक ड्रेसर ने बीएमओ (ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर) पर कट्टा तान दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ड्रेसर मनीष नाजगड़ पिछले 12 महीने से वेतन न मिलने से नाराज था।

सूत्रों के अनुसार, मनीष ने बीएमओ के सामने पहुंचकर अवैध कट्टा निकाल लिया और उसमें कारतूस लोड कर धमकाते हुए 12 माह का वेतन देने की मांग की। इस अचानक हुई हरकत से अस्पताल स्टाफ में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। बीएमओ ने तत्काल मामले की सूचना सीएमएचओ शिवपुरी को दी और बाद में कोलारस थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्रेसर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, सीएमएचओ ने मनीष नाजगड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

PunjabKesari, Shivpuri hospital incident, Kolaras hospital news, dresser attacks BMO, salary dispute case, Manish Najgadh, Shivpuri police action, Madhya Pradesh hospital violence, viral video case

शराब पीते वीडियो से पहले भी बना था विवाद का कारण
जानकारी यह भी सामने आई है कि कुछ माह पहले मनीष नाजगड़ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अस्पताल परिसर में बैठकर शराब पीते हुए रील बनाता दिखाई दिया था। माना जा रहा है कि इसी घटना के बाद उसका वेतन रोका गया था।

अस्पताल स्टाफ में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद से कोलारस अस्पताल के कर्मचारी दहशत में हैं। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं सरकारी संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने और धमकी देने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News