नशेबाज पुलिस कर्मियों का कारनामा, सड़क पर जा रहे शख्स से मांगी सिगरेट, नहीं दी तो हो गए मारने पर उतारु

Friday, Oct 10, 2025-08:26 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर मे कुछ पुलिस कर्मियों की काली करतूत सामने आई है।  सिविल लाइन थाना के तहत पन्ना रोड पर शराब दुकान के पास हाथ ठेला पर कुछ लोग शराब पी रहे थे,  तभी एक व्यक्ति सिगरेट लेने के लिए गया। पुलिस कर्मियों ने उसे सिगरेट मांगी लेकिन  उसने मना करने पर पुलिस वाले भड़क गए और उसे गालियां देने लग गए।

दरअसल शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, एक व्यक्ति बाईक सवार व्यक्ति को मारने के लिए गाली देता हुआ दिख रहा है, और साथ में  उसकी बाइक की चाबी भी निकालते दिख रहा है। श्याम लाल कुशवाहा ने बताया कि वह ड्राइवरी का काम करता है,  ड्यूटी के बाद रात 9:00 बजे पन्ना रोड पर नाई की दुकान से सेविंग कराकर पैदल घर जा रहा था,  तभी शराब दुकान के पास हाथ ठेला दुकान पर सिगरेट ली।

दो व्यक्ति शराब पी रहे थे, उनको नही जानता है लेकिन उन्होंने शराब के नशे में सिगरेट मांगी। लेकिन मना किया तो एक व्यक्ति ने गाली दी उनके साथ 4 लोग थे,  मैने गाली देने से मना किया उसने कहा में पुलिस वाला हूं । तब मैने 112 पर शिकायत करने की बात की तो एक व्यक्ति ने समझाइस  दी। मैने थाने चलने की बात की। तभी एक व्यक्ति उसे बाइक से ले गया।

सीएसपी अरुण कुमार सोनी ने बताया कि विवाद कोई था ही नही, सिविल लाइन थानांतर्गत गुमटी पर कोई शराबी व्यक्ति गुमटी वाले से सिगरेट वाले से मांग रहा था, और फिर पुलिस कर्मी से उलझ गया लिहाजा जांच की जा रही है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News