दुष्कर्मी BJP नेता ने दी महिला को नंगा कर घुमाने की धमकी, हुआ फरार,पुलिस कर रही सरगर्मी से तलाश
Monday, Oct 06, 2025-05:31 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर के कोटा वाला मोहल्ला में एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में मुक्तेश जैन का धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वीडियो में आरोपी युवती को निर्वस्त्र कर घुमाने की धमकी देता नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया पर आरोपी के कई तस्वीरें भी वायरल हुई हैं, जिनमें वह केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और स्थानीय मंत्री के साथ दिखाई दे रहा है। अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के पोस्टर में उसका नाम ‘जिला सह संयोजक व्यापारी प्रकोष्ठ ग्वालियर ग्रामीण’ के रूप में अंकित है। पीड़िता ने ग्वालियर थाने और बाद में एसपी कार्यालय में जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने पहले उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की।
मुक्तेश जैन ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि उसने महिला को 85 लाख रुपये उधार दिए थे और पैसे मांगने पर महिला ने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद मुक्तेश जैन के खिलाफ शारीरिक शोषण, जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी शहर छोड़कर फरार हो गया है, पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।