जेल में दोस्त से मिलने आया शख्स, अधीक्षक ने कर दी पिटाई, जेल विभाग ने उठाया ये कदम?

Thursday, Oct 16, 2025-02:14 PM (IST)

सक्ती: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के उप जेल में मुलाक़ात करने पहुंचे युवक की पिटाई करने के आरोप में उप जेल अधीक्षक सतीश भार्गव को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई वीडियो वायरल होने और जांच में दोषी पाए जाने के बाद की गई।

क्या है पूरा मामला
मंगलवार को तिजराम नामक युवक अपने परिचित से मिलने सक्ती उप जेल पहुंचा था। बताया गया कि जेल नियमों के विपरीत कुछ बंदियों के परिजन डेढ़ घंटे से मुलाक़ात कर रहे थे, जबकि तिजराम को मिलने नहीं दिया गया। जब युवक ने इसका विरोध किया और शिकायत की कि “मैं गरीब हूं, इसलिए मुझे मिलने नहीं दिया जा रहा”, तो मुलाक़ात कराने वाले राइटर ने उसे जेल से बाहर निकाल दिया।

उप जेल अधीक्षक ने बाहर बुलाकर की पिटाई
जानकारी के अनुसार, जब उप जेल अधीक्षक सतीश भार्गव बाहर आए तो तिजराम ने उन्हें पूरी घटना बताई। इसी दौरान अधीक्षक ने युवक को डांटते हुए उसकी पिटाई कर दी। वहां मौजूद लोगों ने यह घटना वीडियो में रिकॉर्ड कर ली, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद जेल विभाग ने मामले की जांच कराई। प्रारंभिक जांच में सतीश भार्गव को दोषी पाया गया, जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

नई नियुक्ति भी हुई
निलंबन के बाद जगदलपुर में पदस्थ विजय पटेल को सक्ती उप जेल का प्रभारी अधीक्षक नियुक्त किया गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि जेल परिसर में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या अमानवीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News