किन्नर सपना हाजी को भेजा गया जेल, राजा हाशमी और तथाकथित फर्जी रिपोर्टरों की तलाश में पुलिस
Friday, Oct 17, 2025-05:22 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी ): इंदौर में पिछले दिनों से जारी किन्नर विवाद में आए दिन नए खुलासे और घटनाक्रम पेश आ रहे हैं। पहले किन्नरों ने जहर पी लिया और फिर हास्पिटल में आत्मदाह की कोशिश की । अब पुलिस ने किन्नर कांड में फर्जी रिपोर्टरों के घर पर दबिश दी है।
पंढरीनाथ पुलिस ने आत्महत्या करने के प्रयास से जुड़े घटनाक्रम में प्रताड़ित करने वाली दूसरे गुट की गुरु किन्नर सपना हाजी को गिरफ्तार कर लिया है। उसको पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट से सपना हाजी को जेल भेज दिया है । वहीं पुलिस सपना हाजी के साथी राजा हाशमी और तथाकथित दोनों फर्जी रिपोर्टर की तलाश कर रही है।
पिछले दिनों नंदलाल पूरा में पायल गुरु गुट के 20 से अधिक किन्नरों ने सपना हाजी की प्रताड़ना से तंग होकर फिनाइल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। घटनाक्रम को देखते हुए पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए आरोपी सपना हाजी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां सपना हाजी को जेल भेज दिया गया।
वहीं इस अपराध में शामिल राजा हाशमी फरार है जबकि किन्नरों के साथ गलत कृत्य और ब्लैकमेलिंग करने वाले फर्जी रिपोटर पंकज जैन और अक्षय कुमायूं की पुलिस तलाश कर रही है। एडिशनल डीसीपी ने शुक्रवार को बताया की सभी आरोपियों के यहां दबिश दी गई है, लेकिन वो नहीं मिले हैं। राजा हाश्मी जबलपुर का रहने वाला है वहां पर उसकी तलाश की जा रही है। लिहाजा पुलिस मामले को लेकर संजीदगी से काम कर रही है।