राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब सोनम ने किया ये काम,बोली- मैं शादी से खुश थी,राज से भाई वाला रिश्ता था

Thursday, Dec 18, 2025-03:49 PM (IST)

(इंदौर): मध्य प्रदेश और पूरे देश में चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस के बारे में शायद ही कोई ऐसा होगा जो जानता नहीं होगा। इस मर्डर की गूंज कई महीनों तक गूंजती रही थी, हनीमून पर गए पति के मर्डर ने सबको हिला दिया था। अब इस केस में नया हैरान करने वाला अपडेट सामने आया है। दरअसल अब राजा रघुवंशी हनीमून मर्डर केस में आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी ने शिलांग कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल करके सबको हैरान कर दिया है...

PunjabKesari

सोनम ने याचिका दाखिल करके खुद को बेकसूर बताया

सोनम ने याचिका दाखिल करके इस हत्याकांड में खुद को बेकसूर बताया है। सोनम ने याचिका में कहा गया है कि वह 6 महीने से पति हत्या का षड्यंत्र रचने और हत्या करवाने के आरोप में जेल में बंद है। सोनम ने कहा है कि वो इस केस में उसे झूठा फंसाया जा रहा है। सोनम ने ये भी दावा किया है कि वो शादी से खुश थी।

आरोपी राज उसे दीदी कहता था-सोनम

सोनम का कहना है कि जिस आरोपी राज कुशवाह के साथ उसके संबंध होने का दावा किया गया है वो भी झूठ है। आरोपी राज उसे दीदी कहता था। कोर्ट में जो बयान दूसरे लोगों के दर्ज कराए है, उससे ये पता चलता है। सोनम का कहना है कि राज उसे दीदी कहता था और वो राजा रघुवंशी के साथ अपनी शादी से खुश थी।

सोनम ने भी कहा है कि  शादी के पहले वह राजा के साथ शापिंग भी करती थी, इसलिए इस केस में उसे झूठा फंसाया जा रहा है।  इस केस में उसके खिलाफ कोई सीधा सबूत नहीं है ,ऐसे में उसे जमानत का लाभ दिया जाना चाहिए।

राजा रघुवंशी के परिवार ने सोनम के परिवार पर खड़े किए सवाल

सोनम की जमानत याचिका पर राजा रघुवंशी परिजनों से कहा है कि सोनम रघुवंशी के परिजन उसकी मदद कर रहे हैं। राजा के घरवालों का कहना है कि  सोनम के परिजनों की मदद के बगैर उसकी जमानत याचिका शिलांग कोर्ट में लग ही नहीं सकती थी। सोनम को उसके परिवार का साथ मिल रहा है।

जमानत याचिका पर कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

वहीं सोनम रघुवंशी की ओर से लगाई गई जमानत याचिका पर कोर्ट ने विचार करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया है। आपको बता दें कि  इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी जेल में बंद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News