कोर्ट में रची गई शादी… फिर हुआ ऐसा खुलासा कि पुलिस भी रह गई दंग
Saturday, Dec 20, 2025-02:17 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला न्यायालय परिसर में घंटों तक चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक लुटेरी दुल्हन और उसके फर्जी भाई को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, पूरा मामला इंदौर की जिला कोर्ट का है, जहां शादी का नाटक रचाने के बाद खुलासा हुआ कि एक शातिर गिरोह ने नकली शादी का जाल बिछाकर धार जिले के एक युवक से करीब 1 लाख 20 हजार रुपये की ठगी की है।
पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी युवती और उसके तथाकथित भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जांच में सामने आया कि इस शादी में शामिल पंडित, पिता, भाई और यहां तक कि दुल्हन भी फर्जी थे।
हालांकि एमजी रोड पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके नकली भाई को पकड़ लिया है, लेकिन नकली पिता और फर्जी पंडित युवक से 1 लाख 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गए, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

