बाड़ी में नहा रही थी 18 साल की युवती, 52 साल के शख्स ने किया ऐसा घिनौना काम, हो गई तीन साल की जेल

Friday, Oct 17, 2025-06:59 PM (IST)

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक शर्मनाक मामले में अदालत ने 52 वर्षीय पूरन शुक्ला को दोषी ठहराया है। आरोपी पर आरोप था कि वह घर के पीछे बाड़ी में नहा रही 18 साल की युवती को छिपकर ताक-झांक कर रहा था। फॉस्ट ट्रैक कोर्ट ने पूरन शुक्ला को तीन साल की सजा और 500 रुपए जुर्माने से दंडित किया है।

ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, 13 मई को युवती अपने घर के पीछे बाड़ी में नहा रही थी। इसी दौरान पूरन शुक्ला घर के अहाता से छिपकर उसे देख रहा था। युवती ने उसकी नीयत भांपते हुए तुरंत अपने परिवार को घटना की जानकारी दी और आरोपी के खिलाफ उरगा थाना में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस और कोर्ट की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज किया। जांच और सबूतों के आधार पर मामले की सुनवाई कोरबा के अपर सत्र न्यायालय (फॉस्ट ट्रैक कोर्ट) में हुई। अदालत ने युवती के बयान और साक्ष्यों के आधार पर पूरन को दोषी ठहराया।

अधिवक्ता सोनी ने कहा कि कोर्ट का यह फैसला स्पष्ट संदेश देता है कि महिला संबंधित अपराधों में दोषी पाए जाने पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। यह फैसला महिलाओं की सुरक्षा और उनके सम्मान की रक्षा के प्रति न्यायपालिका के गंभीर दृष्टिकोण को दर्शाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News