सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर ADO ने की आत्महत्या, एक साल पहले ही हुई थी नियुक्ति

Saturday, Oct 18, 2025-10:12 AM (IST)

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बदनावर जनपद पंचायत में पदस्थ सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADO) सुधीर सहारे ने अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, सुधीर सहारे का शव देर रात क्वार्टर में फंदे से लटका मिला। सुबह जब दरवाज़ा नहीं खुला तो सहकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बदनावर थाना पुलिस ने दरवाज़ा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पंचनामा कार्रवाई के बाद सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

बदनावर थाने के टीआई अमित सिंह कुशवाह के अनुसार, प्राथमिक जांच में आत्महत्या की पुष्टि हुई है, हालांकि कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। पुलिस परिजनों और साथियों से पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है कि सुधीर सहारे की लगभग एक साल पहले ही एडीओ पद पर नियुक्ति हुई थी। वे सरकारी क्वार्टर में अकेले रहते थे, जबकि उनका परिवार महू में रहता है।

फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News