इंजेक्शन लगते ही मुंह से निकली झाग..और 4 साल के मासूम ने तोड़ दिया दम, बुखार की दवाई लेने आए थे परिजन

Thursday, Oct 09, 2025-08:06 PM (IST)

खरगोन (रामेश्वर बड़ोले) : बड़वानी जिले के ठीकरी से इलाज के लिए खरगोन लाए गए चार साल के मासूम दियान पंचोले की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बच्चे को गलत इंजेक्शन लगाए जाने के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई।

जानकारी के अनुसार, बच्चे को बुखार आने पर परिजन उसे खरगोन के निजी डॉक्टर राजेश सयदे के पास ले गए थे। डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया, जिसके कुछ ही देर बाद बच्चे के मुंह से झाग निकलने लगी और पूरे शरीर में खुजली शुरू हो गई। इसके बाद उसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया।

मौत की खबर लगते ही परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल परिसर में डॉक्टर के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने सख्त कार्रवाई और मामले की जांच की मांग की। घटना की सूचना पर जैतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम जिला अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News