बीमार बच्चे का इलाज कराने पहुंचे इंजेक्शन, लगा दिया ऐसा इंजेक्शन की चंद मिनटों में हो गई मौत, सदमें में परिवार

Tuesday, Oct 07, 2025-01:28 PM (IST)

बिलासपुर: मध्यप्रदेश में जहरीली कफ सिरप से बच्चों की मौतों के बाद अब छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में भी बच्चों की जान से जुड़ी  चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के दौरान 8 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई है। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही और गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। सोमवार को जब बच्चे की हालत बिगड़ी, तो परिवार उसे सिम्स अस्पताल, बिलासपुर लेकर आया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari, Bilaspur News, Chhattisgarh Crime, Quack Doctor, Child Death Case, Bilaspur Hospital, Sims Bilaspur, Medical Negligence, Health System Failure, Chhattisgarh Breaking News, Manendragarh

मामले की पूरी जानकारी
घटना सरगांव थाना क्षेत्र के धरदई गांव की है। स्थानीय निवासी रविंद्र यादव का बेटा युग यादव (8 वर्ष) कुछ दिन पहले अपनी नानी के घर मनेन्द्रगढ़ गया था। वहां उसकी तबीयत खराब हुई, बुखार और सर्दी के लक्षण थे। परिजनों ने गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराया। इलाज के दौरान डॉक्टर ने बच्चे को एक इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद उसकी हालत और गंभीर रूप से बिगड़ गई। परिजन तुरंत उसे मनेन्द्रगढ़ से सरगांव और फिर सिम्स अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम और जांच
अस्पताल प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के कारणों की पुष्टि हो सके। सरगांव थाना पुलिस ने भी मामले में जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी। घटना के बाद धरदई गांव और परिजनों में गहरा शोक छा गया है। मासूम की मौत के बाद ग्रामीणों ने भी प्रशासन से मांग की है कि झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News