कैलाश विजयवर्गीय का किसी मानसिक हास्पिटल में इलाज कराए BJP-जीतू, अगर पैसे नहीं तो हम चंदा देकर अमेरिका में ईलाज कराने के लिए तैयार!

Friday, Sep 26, 2025-04:58 PM (IST)

खरगोन (रामेश्वर बड़ोले): खरगोन पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर जमकर भड़ास निकाली है। जीतू ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल और प्रियंका गांधी पर अभद्र टिप्पणी करके भाई-बहन रिश्ते का अपमान किया है।  ये पूरे देश की बहनों का अपमान है इसलिए बीजेपी को चाहिए कि वो कैलाश का इलाज कराए।  सरकारी खर्चें पर कैलाश विजयवर्गीय का अच्छे मेंटल हास्पिटल में इलाज करवाया जाना चाहिए, अगर बीजेपी के पास पैसे नहीं है तो हम चंदा दे देते हैं।  अगर वे ईलाज नहीं करा पा रहे हैं तो हम चंदा देकर अमेरिका में ईलाज कराने को तैयार हैं

PunjabKesari

जीतू ने आगे कहा  कि प्रियंका  गांधी इस देश की बहन है, देश के जन-जन की बहन है, हमारी बहन है,  हम अपनी बहन का ऐसा अपमान सहन नहीं कर सकते। इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का मंडी परिसर में पुतला भी दहन किया। आपको बता दें कि जीतू पटवारी खरगोन में वोट चोर गद्दी छोड़ और किसान सम्मलेन को संबोधित करने पहुंचे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News