CM मोहन यादव और BJP प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल के लिए की जीतू पटवारी ने की कुशलता कामना, जानिए क्या कहा?
Saturday, Sep 13, 2025-09:58 PM (IST)

(MP DESK):प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के लिए कुशलता की कामना की है। जीतू ने X पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि मंदसौर में गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास उस हॉट एयर बैलून में आग लग गई, जिसमें CM डॉ. मोहन यादव जी सवार हुए थे! उधर, बैतूल के आठनेर में BJP प्रदेशाध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल जी की तबीयत बिगड़ने की भी सूचना मिली! मैं बाबा महाकाल से दोनों नेताओं की कुशलता की कामना करता हूं!
लिहाजा इस पोस्ट से जीतू ने अपनी भावना का परिचय दिया कि राजनीति में चाहे मुद्दो पर मतभेद हो लेकिन ऐसे मौकों पर मानवीय पक्ष जरुरी है।