छिंदवाड़ा में 10वीं मौत, किडनी फेल होने से एक और बच्ची की गई जान, नागपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम

Saturday, Oct 04, 2025-04:31 PM (IST)

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मासूमों की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक मासूमों की जानें जा रही हैं। इसी क्रम में अब एक औऱ मासूम बच्चे ने दम तोड़ दिया है। नागपुर में पिछले एक सप्ताह से योगिता ठाकरे का इलाज चल रहा था। वह भी आज जिंदगी की जंग हार गई।

आपको बता दें कि जिले के परासिया और छिंदवाड़ा क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से बच्चों में खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायतें बढ़ी थीं। प्रारंभिक जांच में पता चला कि Coldrif और Nextro-DS नामक दो कफ सिरप में टॉक्सिन मेडियटेड पदार्थ मौजूद थे, जो किडनी फेलियर का कारण बने। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ब्रेक ऑयल सोल्वेंट की मौजूदगी की पुष्टि हुई। जिला प्रशासन ने इन सिरप्स की बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है और सैंपल ICMR और नागपुर लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं। इस घटना ने प्रदेश में बच्चों की सुरक्षा और दवा प्रणाली की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News