सरकार के दावों की खुली पोल: कॉलेज में 2200 स्टूडेंट के लिए 4 कमरे...टेंट लगाकर पढ़ाई करने को मजबूर
Tuesday, Oct 07, 2025-06:35 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर) : आरोन शासकीय महाविद्यालय आरोन के नियमित छात्र-छात्राओं ने अपनी विभिन्न मूलभूत समस्याओं को लेकर एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर तत्काल ध्यान नहीं दिया गया, तो अगली बार वे हजारों की संख्या में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे।
समाजसेवी और पूर्व कॉलेज अध्यक्ष सुमित धाकड़ के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में महाविद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी, कक्षा-कक्षों का अभाव और परिसर के आसपास गंदगी जैसी प्रमुख समस्याओं को उजागर किया गया। छात्रों ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय आरोन में 2200 से अधिक नियमित छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, लेकिन कॉलेज में केवल चार कमरे हैं। इस कारण छात्रों को बैठने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिलती है। जगह की कमी के कारण परीक्षाओं के दौरान भी छात्रों को टेंट, टेबल और कुर्सी लगाकर बैठाया जाता है, जिससे उन्हें अत्यधिक असुविधा होती है।
छात्रों ने मांग की है कि कॉलेज में कम से कम 8 से 10 अतिरिक्त कमरे बनवाए जाएं। कॉलेज में शिक्षकों की भारी कमी भी एक बड़ी समस्या है, जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में संजीव अहिरवार एवं राधेश्याम नायक के साथ-साथ छात्र-छात्राएं पूजा बंजारा, पिंकी पठान, पिंकी कुशवाहा, पार्वती नीलू, अर्चना धावड़, विकास, धीरज, मुस्कान, संजना, अनुष्का, संजू, राजेंद्र कुशवाहा आदि सहित शासकीय महाविद्यालय आरोन के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।