होमवर्क के लिए टीचर ने स्टूडेंट को डांटा, परिजनों ने क्लास में घुसकर छात्रों के सामने की शिक्षक की पिटाई

Tuesday, Oct 07, 2025-06:21 PM (IST)

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से शिक्षक और शिक्षा व्यवस्था को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक आईटीआई कॉलेज में होमवर्क पूरा नहीं करने पर छात्रा को डांटना शिक्षक को भारी पड़ गया। छात्रा ने अपने परिजनों को बुला लिया, जिन्होंने कॉलेज में घुसकर शिक्षक की सामने छात्रों के पिटाई कर दी और धमकी दी कि दोबारा ऐसा किया तो चलने-फिरने लायक नहीं छोड़ेंगे। घटना के बाद शिक्षक सदमे में आ गए और कई दिन तक कॉलेज नहीं पहुंचे। शिकायत करने पर पुलिस ने भी 26 दिन बाद जाकर मामला दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला?
ग्वालियर के गोला का मंदिर स्थित शासकीय आईटीआई कॉलेज में हिंदी स्टेनो विषय के शिक्षक यादवेंद्र सिंह पिछले 9 साल से पढ़ा रहे हैं। 9 सितंबर की सुबह वे क्लास ले रहे थे। कुछ छात्रों ने होमवर्क पूरा नहीं किया था, जिसमें छात्रा भूमि बघेल भी शामिल थी। जब शिक्षक ने डांटकर उसे क्लास से बाहर बैठने को कहा, तो छात्रा ने फोन कर अपने परिजन सुनीता बघेल, सागर बघेल और अन्य 8 लोगों को कॉलेज बुला लिया। कुछ ही देर में परिजन पहुंचे और क्लासरूम में घुसकर शिक्षक की पिटाई कर दी। कॉलेज स्टाफ ने जैसे-तैसे बीचबचाव किया।

पुलिस की कार्रवाई में 26 दिन की देरी
पीड़ित शिक्षक ने तुरंत गोला का मंदिर थाना पहुंचकर शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने सिर्फ आवेदन लेकर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और बयान लेने में पुलिस को करीब एक महीना लग गया। आखिरकार 26 दिन बाद पुलिस ने सुनीता बघेल, सागर बघेल समेत 4 आरोपियों पर गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और मारपीट का मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है।

मामले पर क्या बोले शिक्षक
छात्रों के सामने पिटने की वजह से मैं बहुत शर्मिंदा हूं। पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की, जिससे मानसिक रूप से काफी तनाव हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News