मामा ने घर में लड़की लाने से रोका, तो भांजे ने हाथ पांव बांधकर की पिटाई, Video देख उड़ जाएंगे होश

Friday, Oct 03, 2025-07:00 PM (IST)

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपने ही मामा को बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक अपने अधेड़ मामा को पहले आंगन में दौड़ाकर पीटता दिखाई देता है। इसके बाद उसने मामा के हाथ-पांव बांध दिए और बिस्तर व जमीन पर पटक-पटककर बेरहमी से मारपीट की। वीडियो में गाली-गलौज भी साफ सुनी जा सकती है।

लड़की को लेकर विवाद से उपजा मामला
जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक दनौली गांव का रहने वाला है। बताया जाता है कि वह किसी लड़की को लेकर अपने मामा के घर बतरा गांव आया था। मामा ने इसका विरोध किया, जो भांजे को नागवार गुजरा। इसके बाद अगले दिन भांजा अपने दो साथियों के साथ मामा के घर पहुंचा और उसे बंधक बनाकर पीटने लगा।

पुलिस जांच में जुटी
यह पूरा मामला करंजी चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News