खंडवा हादसे के बाद 6 लाख मुआवजे की हुई थी घोषणा, मंत्री ने सौंपा लिफाफा, खोला तो निकला कागज, चौंक गए परिजन
Sunday, Oct 05, 2025-05:32 PM (IST)

खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था। 2 अक्टूबर को पंधाना के पास तालाब में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर बच्चे शामिल थे। हादसे के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी। लेकिन अब जो परिजनों को लिफाफा मिला है, उसमें ऐसी चीज निकली है जिसने सभी को चौंका दिया है।
लिफाफे में निकला 5 हजार का चेक
दरअसल इस दुखदायी हादसे के बाद PM ने 2 लाख और CM ने 4 लाख मुआवजा देने की बात कही थी। लेकिन जब सीएम मोहन यादव पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे और उन्हें सांत्वना देते हुए लिफाफे सौंपे, तो मामला कुछ और ही निकला। परिजनों को लगा कि इन लिफाफों में मुआवजे का चेक होगा, लेकिन जब उन्होंने लिफाफे खोले, तो अंदर से चेक नहीं बल्कि एसडीएम पंधाना का स्वीकृति पत्र निकला और 5 हजार का चेक निकला। इसे देखकर परिजन हैरान और निराश रह गए।
घायल परिवारों को भी झटका
शनिवार को राज्य मंत्री विजय शाह भी जिला अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने भी प्रेस नोट जारी कर बताया कि उन्होंने घायलों को लिफाफे सौंपे, जिससे लोगों को उम्मीद हुई कि उन्हें सीएम की घोषणा के मुताबिक डेढ़ लाख रुपये मिलेंगे। लेकिन जब लिफाफे खोले गए, तो उसमें सिर्फ 5 हजार रुपये का चेक निकला। जानकारी के मुताबिक, यह राशि किसी भी घोषित राहत राशि का हिस्सा नहीं थी। परिजन और घायलों ने इस पर नाराजगी जताई और कहा कि उन्हें अब तक सरकार की ओर से घोषित मुआवजा राशि नहीं मिली है।
क्या बोले अधिकारी
प्रशासन का कहना है कि घोषित राशि की प्रक्रिया चल रही है, और जल्द ही परिजनों के खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के बाद सरकारी घोषणाओं और जमीनी हकीकत में बड़ा फर्क है।