कोल्ड्रिफ के बाद दो और दवाएं निकली जानलेवा, जांच रिपोर्ट में हुए चौकाने वाले खुलासे

Tuesday, Oct 07, 2025-12:51 PM (IST)

भोपाल : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कफ सिरप पीने से अब तक 17 नवजात बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की जांच ने एक और बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि दो और कफ सिरप-री-लाइफ और Respifresh-Tr - बच्चों के लिए जहर साबित हुए हैं। दोनों सिरप गुजरात की दवा कंपनियों में बने थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा दुकानों से लिए गए 19 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि तीन कफ सिरप में 0.01 प्रतिशत से ज्यादा डायएथिलीन ग्लाइकॉल पाया गया है। यही रसायन बच्चों की किडनी फेल और ब्रेन डैमेज का कारण बन रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह रासायनिक तत्व दवाओं में सॉल्वेंट के रूप में उपयोग होता है, लेकिन इसकी मात्रा थोड़ी भी बढ़ जाए तो मृत्युकारी असर करता है।

 

‘श्री सन कंपनी’ का डायरेक्टर फरार, फैक्ट्री में जंग लगे उपकरण

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि जहरीली कफ सिरप बनाने वाली ‘श्री सन फार्मा कंपनी’ का डायरेक्टर फरार है। चौंकाने वाली बात यह है कि साल 2009 में यह कंपनी कानूनी रूप से बंद कर दी गई थी, लेकिन बाद में नाम बदलकर दोबारा शुरू की गई।

जांच में सामने आया है कि तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित 2000 वर्ग फीट की फैक्ट्री में यह उत्पादन किया जा रहा था। फैक्ट्री में 60 से अधिक दवाओं का निर्माण होता था और कई उपकरणों पर जंग लगी पाई गई-जो स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों का खुला उल्लंघन है।

 

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई की तैयारी

अब स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों ने इन दोनों कफ सिरप को बाजार से तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश दिए हैं। वहीं, मृत बच्चों के परिजनों से लिए गए सैंपल भी दोबारा जांच के लिए सेंट्रल ड्रग्स लैब (कोलकाता) भेजे जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News