MP: जानलेवा संक्रमण फैलाना चाहता था इकबाल, जिहादी साजिश? लोगों ने पकड़कर पीटा!”

Saturday, Oct 04, 2025-12:24 PM (IST)

बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी में राजपुर हाट बाजार में हुआ ऐसा नजारा जिसने लोगों के होश उड़ा दिए। इकबाल खान नाम का शख्स, जो खरगोन के खसखस वाड़ी का रहने वाला है, गंभीर बीमारियों का संक्रमण फैलाने की जिहादी साजिश रच रहा था। उसने नाले का दूषित और गंदा पानी लेकर सेब और सब्ज़ियों पर छिड़क दिया।

जनता ने खुद किया साजिश का पर्दाफाश

मौके पर मौजूद लोगों ने पहले चुपचाप उसका वीडियो बनाया और फिर रंगे हाथ पकड़ कर धुनाई कर दी। इसके बाद पुलिस को सौंपा गया। राजपुर थाना पुलिस ने बताया कि इकबाल के खिलाफ धारा 271 के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने ली जांच की कार्रवाई

खाद्य विभाग ने दूषित पानी और सेब के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं। अधिकारी बता रहे हैं कि फल और सब्ज़ियों में संक्रमण से हैजा, टाइफाइड जैसी गंभीर बीमारियाँ फैल सकती हैं।

जांच में यह भी सामने आया कि इकबाल खान के पास फल विक्रेता का लाइसेंस नहीं था। इसलिए उसके खिलाफ अलग से कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।

लोगों ने कहा – “हम अपनी जान से खिलवाड़ नहीं होने देंगे!” राजपुर हाट बाजार की जनता ने बताया कि ऐसे लोगों को समाज में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News