सुल्तानिया ब्रदर्स के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, बड़े खुलासे होने की संभावना
Friday, Sep 26, 2025-04:19 PM (IST)
बिलासपुर (पुष्पेंद्र सिंह) : प्रवर्तन निदेशालय ईडी की टीम ने सुबह तड़के बिलासपुर में मीनाक्षी ट्रेडर्स के संचालक सुल्तानिया ब्रदर्स के घर और ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। टीम भारी पुलिस बल के साथ क्रांतिनगर स्थित निवास पर पहुंची और उसके बाद व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व अन्य संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई।

सूत्रों के मुताबिक, ईडी की इस कार्रवाई का संबंध कोयला कारोबार से जुड़े अहम दस्तावेजों से जोड़ा जा रहा है। माना जा रहा है कि सुल्तानिया ब्रदर्स के अलावा अन्य व्यापारी और कुछ राजनेता भी ईडी के रडार पर हो सकते हैं। बिलासपुर के अलावा राजधानी रायपुर में भी ईडी की टीम सक्रिय है और वहां भी छापेमारी जारी है। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई लगातार चल रही थी।

