तुम्हारी जिंदगी बदल दूंगा, ऐसा कहके प्रेमी ने कई बार किया रेप, कभी घर पे तो कभी होटल में बनाए संबंध, गिरफ्तार
Thursday, Oct 16, 2025-06:20 PM (IST)

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में महिला संबंधी अपराध के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को रिपोर्ट दर्ज होने के सिर्फ 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने महिला को झांसे में लेकर एक खाली मकान में बुलाया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने 14 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह कुहारपारा निवासी बशीर मेमन उर्फ भाईजान (44 वर्ष) की दुकान में काम करती थी। इसी दौरान दोनों के बीच जान-पहचान हुई। आरोपी ने महिला को धोखे से कहा कि वह उसे एक ऐसी महिला से मिलवाएगा जो उसका जीवन बदल देगी। 15 सितंबर को आरोपी उसे स्कूटी पर बिठाकर एक कॉलोनी के खाली मकान में ले गया, जहां उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट की और पीड़िता की अश्लील तस्वीरें खींच लीं। इसके बाद उन्हीं तस्वीरों के सहारे आरोपी ने होटल में भी कई बार दुष्कर्म किया।
आखिरकार पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी बशीर मेमन उर्फ भाईजान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।