होटल में संबंध बनाकर युवती के साथ खींची फोटो, लिव इन में रहा था लुटेरा सरफरोश, बजरंग दल ने की पिटाई

Friday, Oct 10, 2025-02:19 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में करणी सेना ने एक युवक और युवती को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और युवक की जमकर लाट घुसों से पिटाई कर दी। पकड़ाए गए युवक की जांच के दौरान पता चला कि वह महाराष्ट्र में तीन चोरी के मामलों में फरार चल रहा था। आपको बता दें कि युवक के फोन पर युवती के साथ अश्ली तस्वीरें भी बरामद हुई हैं।

PunjabKesari, Indore News, Hiranagar, Karni Sena Action, Mohd Sarfarosh Arrest, Maharashtra Fugitive, Crime News, Youth Assault, Police Investigation, Missing Girls, Viral News, Breaking News

हीरानगर पुलिस ने बताया कि करणी सेना के पदाधिकारी मानसिंह राजावत को सूचना मिली थी कि हीरानगर इलाके में मोहम्मद सरफरोश, निवासी चंद्रपुर महाराष्ट्र, एक हिंदू युवती के साथ रह रहा है। करणी सेना के लोग वहां पहुंचे और युवक से पूछताछ की। मोहम्मद सरफरोश ने पूछताछ में बताया कि वह 20 दिन पहले युवती को लेकर इंदौर आया था। युवती का परिवार उत्तरप्रदेश का रहने वाला है और वह गुजरात में मजदूरी कर रही थी। जांच में सरफरोश के मोबाइल में अन्य लड़कियों के चैट और कुछ फोटो भी मिले। फोटो में सरफरोश कुछ लड़कियों को अपने जाल में फंसाने की तैयारी कर रहा था। इस दौरान कुछ नाबालिग बच्चियों की तस्वीरें भी मिली हैं।

पुलिस और करणी सेना का सहयोग
करणी सेना ने सरफरोश की पिटाई करने के बाद उसे हीरानगर पुलिस के हवाले कर दिया। युवती के परिवार ने किसी तरह की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है। महाराष्ट्र पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है और वह आज इंदौर पहुंचकर आरोपी सरफरोश को अपने साथ ले जाने की तैयारी में है। वहीं मामले को लेकर पुलिस का कहन है कि आरोपी महाराष्ट्र में फरार था। इंदौर पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क किया है। जल्द ही आरोपी को ले जाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News