उज्जैन में 26 छात्रों की शिक्षक सादिक शेख ने पाइप से की पिटाई, मचा बवाल, नाराज़ घरवालों ने शिक्षक को सरेआम पीटा,फाड़ दिए कपड़े
Thursday, Oct 16, 2025-08:09 PM (IST)

उज्जैन (विशाल ठाकुर):ज़िले के खरसौदकला हायर सेकेंडरी स्कूल में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां 10वीं कक्षा के छात्रों को पाइप से पीटने वाले अतिथि शिक्षक सादिक शेख की परिजनों ने सरेआम पिटाई कर दी। यह घटना गुरुवार को तब पेश आई जब बच्चों के परिजनों को शिक्षक द्वारा मारपीट की जानकारी मिली। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
26 छात्रों को पाइप से पीटने का शिक्षक पर आरोप
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले मंगलवार को परीक्षा के दौरान शिक्षक कक्षा से बाहर चले गए थे। इसी दौरान कुछ छात्रों ने नकल करना शुरू कर दिया। अगली सुबह, शिक्षक सादिक शेख ने नकल के आरोप में पूरी कक्षा के 26 छात्रों को पाइप से पीट दिया। इस पिटाई में दो छात्रों के पैरों में सूजन आ गई, जिसके बाद गांव में आक्रोश फैल गया। घरवालों ने जमकर शिक्षक को पीटा और उसके कपड़े भी फाड़ दिए।
गुरुवार को गुस्साए परिजनों ने शिक्षक को पकड़कर सरेआम पीटा। वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ ने शिक्षक के कपड़े तक फाड़ दिए। हालांकि, घटना के बाद पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने जांच के आदेश देते हुए दोषी शिक्षक पर कार्रवाई की बात कही है। फिलहाल गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन प्रशासन हालात पर नज़र बनाए हुए है।