27% OBC आरक्षण की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, ओबीसी महासभा को मिला कांग्रेस का समर्थन

Saturday, Sep 20, 2025-08:34 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन) : कमलनाथ सरकार में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को लेकर हुई घोषणा के अनुसार वर्तमान सरकार में ओबीसी वर्ग को आरक्षण का लाभ ना मिलने से नाराज ओबीसी महासभा एक के बाद एक प्रदर्शन करते दिखाई दे रही है। मध्यप्रदेश में ओबीसी महासभा के आंदोलन को अब कांग्रेस पार्टी का भी समर्थन मिल रहा है। राजधानी भोपाल ही नहीं ग्वालियर में भी ओबीसी संगठन अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

PunjabKesari

शनिवार को ग्वालियर में सैकड़ों ओबीसी महासभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सरकारी भर्तियों में 13 प्रतिशत आरक्षण को अनहोल्ड कराने की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने ग्वालियर कलेक्टर ऑफिस पर पहुंचे। उनके साथ समर्थन में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव भी नजर आए।

PunjabKesari

हालांकि ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाए जाने को लेकर खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ओबीसी वर्ग के नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक कर अपना समर्थन जता चुके हैं।  उसके वाबजूद सियासी गलियारों में ओबीसी आरक्षण का जिन्न शांत होते नहीं दिख रहा है। ओबीसी संगठन के लोग लगातार आंदोलन की चेतावनी तक दे रहे है।

ओबीसी महासभा के नेता रूपेश यादव का कहना है कि हाईकोर्ट में इसको लेकर सही ढंग से पैरवी नहीं की जा रही है। ओबीसी वर्ग के छात्रों एवं युवाओं को 27 प्रतिशत आरक्षण ना मिलने की पीड़ा सहनी पड़ रही है।हमारी इस लड़ाई में अब ओबीसी संगठन ही नहीं कांग्रेस पार्टी के अलावा एससी,एसटी वर्ग के संगठन ने भी समर्थन दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News