MP में शर्मनाक करतूत: क्लासरूम में चद्दर डालकर महिला संग आपत्तिजनक हरकत कर रहा था टीचर, बच्चों ने बना लिया VIDEO
Monday, Oct 06, 2025-09:21 AM (IST)

देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले से एक सरकारी स्कूल का बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक क्लासरूम में महिला के साथ आपत्तिजनक हरकत करते हुए कैमरे में कैद हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं, बल्कि शिक्षक लंबे समय से ऐसी गतिविधियाँ करता आ रहा है।
बच्चों ने बनाया वीडियो
यह घटना ग्राम पंचायत बिसाली के शासकीय प्राथमिक विद्यालय, झिरी मोहल्ला की है। आरोप है कि शिक्षक विक्रम कदम को रविवार को महिला के साथ क्लासरूम में आपत्तिजनक हालत में देखा गया। उसी समय कुछ स्कूली बच्चों ने चुपके से वीडियो बना लिया।
वीडियो वायरल होने के बाद गांव और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों का आरोप – पहले भी दी थी समझाइश
ग्रामीणों ने बताया कि विक्रम कदम कई वर्षों से इसी स्कूल में पदस्थ है और कई बार बच्चों के सामने महिला के गले में हाथ डालकर बैठता दिखा है। दो दिन पहले भी गांव के पटेल और उपसरपंच ने सबके सामने समझाइश दी थी, लेकिन वह नहीं माना। शिकायतें पहले भी संकुल में की गई थीं, लेकिन कोई कार्रवाई न होने से उसके हौसले बढ़ते गए।
शिक्षा विभाग हरकत में
मामले पर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी हरी सिंह भारती ने कहा –
“वीडियो हमारे संज्ञान में आया है। जांच टीम बनाई जाएगी। अगर आरोप सही पाए गए तो पंचनामा बनाकर आरोपी शिक्षक को निलंबित किया जाएगा।”
टीचर बोला – फेक वीडियो है
आरोपी शिक्षक विक्रम कदम ने सभी आरोपों से इंकार किया। उसका कहना है –
“मुझे फंसाने के लिए यह फेक वीडियो बनाया गया है। इसकी शिकायत मैं थाने में दर्ज कराने आया हूं।”
यह मामला शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है – क्लासरूम, जहां बच्चों को संस्कार मिलना चाहिए, वहीं शिक्षक की ऐसी हरकतें उजागर हो रही हैं