ग्वालियर में दो पक्षों में पथराव और गोलीबारी, धान का पानी पाइप लाइन फूटने से दूसरे के खेत में क्या गया गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा इलाका

Friday, Oct 17, 2025-07:46 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पर दो पक्षों में पथराव और गोलीबारी से इलाका दहल गया है।  जानकारी के मुताबिक धनेली गांव में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया विवाद में जमकर पथराव और गोलीबारी तक हो गई। इस वारदात में दो से तीन लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है।

PunjabKesari

दरअसल बिजौली थाना क्षेत्र के धनेली गांव में जाट और जाटव समाज के दो पक्षों में विवाद हो गया, विवाद की वजह जाटव समाज के लोग अपने खेत में खड़ी धान की फसल में पानी लगा रहे थे,  तभी पाइप लाइन फूटने से पानी जाट पक्ष के खेत में पहुंच गया।

PunjabKesari

इसी को लेकर घमासान शुरु हो गया, गुस्से में आकर धारा सिंह जाट अपने लड़कों के साथ छोटू जाटव , रघुवीर जाटव के घर पहुंचकर गाली गलौज करने लगे। गाली गलौज जल्दी ही मारपीट और गोलीबारी में बदल गया। घरों की छतों से पत्थर और गोली चलने लगी। लिहाजा पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया।

इस भयंकर विवाद में तीन लोग घायल हो गए और जमकर बवाल हुआ। लिहाजा घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, वही दोनों ही पक्षों की ओर से मारपीट,गाली गलौज फायरिंग की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News