अल्ट्रासाउंड कराने आई महिला के निजी अंग पर डाक्टर ने हाथ फेरा, जिप खोलकर अपना प्राइवेट पार्ट टच कराने लगा
Friday, Oct 17, 2025-04:57 PM (IST)

(भिलाई): भिलाई से एक शर्मसार करने वाला वाक्या सामने आया है जहां डाक्टर ने अपने नेक पेशे को बदनाम करने का काम किया है। जानकारी के मुताबिक गर्भवती महिला से अल्ट्रासाउंड के दौरान ये गंदी और संगीन हरकत की गई। जांच के बहाने महिला के निजी अंग को छूआ गया और डाक्टर ने जिप खोलकर अपनी प्राइवेट पार्ट टच कराने की कोशिश की। पीड़िता ने डॉक्टर पर संगीन आरोप लगाया और कहा है कि जांच के बहाने उसके प्राइवेट पार्ट पर हाथ फेरे और अपने पैंट की जिप खोलकर प्राइवेट पार्ट टच करवाने की कोशश की है।
डाक्टर की इस हरकत से सहम गई गर्भवती महिला
फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। पीड़ित गर्भवती महिला भिलाई टाउनशिप इलाके की रहने वाली है। रूटीन अल्ट्रासाउंड कराने के लिए नेहरू नगर स्थित डायग्नोसिस सेंटर पहुंची थी। इस दौरान डॉक्टर ने उसके साथ छेड़छाड़ की । पीडि़त महिला डाक्टर की इस हरकत से सहम गई और डर गई। इस घिनौनी हरकत की महिला ने सुपेला थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।
पति के साथ जाकर दर्ज कराई FIR
डॉ. गिरीश वर्मा पर जांच के बहाने छेड़खानी का आरोप है। यह भी कहा जा रहा है कि अल्टासाउंड कक्ष में कोई नर्स भी मौजूद नहीं थी। इस घटना के बाद पत्नी ने अपने पति के साथ डायग्नोस्टिक सेंटर डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पीड़िता का ये भी आरोप है कि डायग्नोसिस सेंटर के मालिक अपने राजनीतिक रसूख की हनक दिखा रहा है और परिवार पर केस वापस लेने का दबाव भी बनाया । लिहाजा इस संगीन जुर्म पर FIR दर्ज हो गई और पुलिस आगे की जांच कर रही है।