मौत से जूझ रहे बेटे को मां ने दिया पुर्नजन्म, 72 की बुजुर्ग होकर भी दान की किडनी

Friday, Oct 17, 2025-07:47 PM (IST)

इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में एक 72 वर्षीय महिला ने अपने बीमार बेटे को अपनी किडनी दान करके उसे नया जीवन दिया है। अधिकारियों के अनुसार, गंभीर किडनी रोग से पीड़ित कमलेश वर्मा (46) पिछले तीन वर्षों से डायलिसिस पर थे, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि जब डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी, तो मरीज की मां गंगा वर्मा (72) अपनी किडनी दान करने के लिए आगे आईं, जिसके बाद कुछ दिन पहले शहर के सरकारी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में अंग प्रत्यारोपण सर्जरी की गई।

PunjabKesari

अस्पताल के नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. रितेश बनोडे के मुताबिक दानदाता की उम्र अधिक होने के कारण प्रत्यारोपण चुनौतीपूर्ण था, लेकिन सर्जरी पूरी तरह सफल रही।" डॉ. बनोडे ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह मामला लोगों को अंगदान के लिए आगे आने के लिए प्रेरित करेगा। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद, मां-बेटे की जोड़ी फिलहाल घर पर स्वास्थ्य लाभ कर रही है।

गंगा वर्मा ने कहा, "अपने बच्चे की जान बचाना एक मां का फ़र्ज़ होता है। अगर मेरी किडनी ने मेरे बेटे की जान बचाई है, तो इससे ज़्यादा खुशी की क्या बात हो सकती है?" कपड़े धोने का काम करने वाले कमलेश वर्मा ने भावुक होकर कहा, "मैं पिछले तीन सालों से डायलिसिस करवा रहा था। अब मेरी मां ने मुझे फिर से ज़िंदगी दी है। मैं अपनी मां का यह कर्ज कभी नहीं चुका सकता।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News