पुलिस पर हैवानियत का आरोप,घर में जाकर महिलाओं को बुरी तरह पीटा,पीड़ित महिलाएं रोती-बिलखती पहुंची SP के पास
Friday, Oct 17, 2025-06:01 PM (IST)

उमरिया( के डी खान): जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आम जनता किस पर भरोसा करेंगी। जी हां हम बात कर रहे हैं उमरिया पुलिस की जिसने ऐसी हद पार की है कि शर्म आ जाए। जिस पुलिस के नाम से लोगों में सुरक्षा की भावना जागती है उसने घर में जाकर ऐसी मारपीट की है कि महिलाओं का रोना थम नहीं रहा है।
आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर घर की महिलाओं पर लाठियां बरसाने का आरोप
उमरिया पुलिस का एक नया कारनामा चर्चा का विषय बना हुआ है। जिले में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने गई कोतवाली पुलिस की बर्बरता सामने आई है। घर की महिलाओं पर जमकर लाठियां बरसाई हैं और हदें पार की गई। रोती बिलखती महिलाएं छोटे बच्चों के साथ एसपी उमरिया से शिकायत दर्ज कराने पहुंची। वही इस मामले में हैरान करने वाली बात ये है कि पुलिस कर्मियों के साथ एक भी महिला पुलिस कर्मी नहीं थीं।
आरोपी को पकड़कर लाने के दौरान महिलाओं ने धक्का-मुक्की की- सब इंस्पेक्टर
मामला उमरिया जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र के खलेसर का है, जहां रात में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने गई कोतवाली पुलिस ने घर की महिलाओं और अन्य लोगों के साथ जमकर मारपीट की। महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। पीड़ितों ने पुलिस पर शराब पीकर मारपीट करने एवं पैसे मांगने का का आरोप लगाया है, पीड़ित महिलाएं शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंची है।
वहीं पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी ने मामले को लेकर कहा है कि जो महिला आरोप लगा रही है उसके बेटे को पुलिस पकड़ने गई थी,लेकिन जब उसको लेकर पुलिस आने लगी तो वहां पर महिलाओं ने अभद्र व्यव्हार किया और धक्का मुक्की की, सब इस्पेक्टर का कहना है कि इस धक्का मुक्की में पुलिस को भी चोटें लगी है
मामले में एसपी ने जांच टीम गठित की है और कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस संगीन मामले पर भाजपा नेताओं ने पुलिस की इस बर्बरता पर कड़ा ऐतराज जताया है। भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है