MP के इस कॉलेज में छात्र ने दोस्तों के साथ मिलकर की प्रिसिंपल से मारपीट, पुलिस के पास पहुंचे प्राचार्य तो पुलिस ने भी नहीं सुनी
Wednesday, Dec 10, 2025-05:32 PM (IST)
(टीकमगढ़ ):MP के टीकमगढ़ से एक गंभीर मामला सामने आया है। पीजी कॉलेज टीकमगढ़ के प्राचार्य के साथ मारपीट के संगीन मामले से हड़कंप है। प्राचार्य डॉ केसी जैन ने आरोप लगाया कि उनके ही कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र ने इस वारदात को अंजाम दिया है। जैन का कहना है कि छात्र प्रबल शुक्ला ने वाहन खड़े करने को लेकर पहले तो विवाद फिर अभद्रता की। मामला बढने पर छात्र और उसके साथियों ने मिलकर हमला कर दिया। प्राचार्य के इस आरोप से कालेज में सनसनी है क्योकि गुरु शिष्य परंपरा को भी इस कृत्य ने दाग लगाया है।
गुरु शिष्य रिश्ते पर लगा दाग
प्राचार्य द्वारा दी गई शिकायत मे कहा गया है कि पहले कॉलेज परिसर में विवाद हुआ। इसके बाद शाम को जब वे घर लौट रहे थे तो महेंद्र सागर तालाब की कैंटीन के पास एक ऑटो को सामने लगाकर उनकी गाड़ी रोक ली गई। छात्र प्रबल शुक्ला अपने 20 से अधिक साथियों के साथ मारपीट करने लगा। प्राचार्य का कहना है कि किसी तरह वो जान बचाकर वहां से भागे।
पुलिस पर मामला दर्ज न किए जाने का आरोप
इस घटना को लेकर प्रिसिंपल जैन कोतवाली पहुंचे, लेकिन पुलिस पर मामला दर्ज न किए जाने का आरोप है। इसको लेकर कॉलेज के सभी प्रोफेसर एसपी कार्यालय पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया । शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो वे आंदोलन करेंगें।
प्रिसिंपल का कहना है कि घटना के बाद थाने में आवेदन दिया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, फिर कलेक्टर से मिलकर मामला दर्ज करवाने की मांग की। कलेक्टर ने मामले पर संज्ञान लिया है। लिहाजा मामले की की जांच जारी है।

