खूनी रंजिश का शिकार हुई 16 साल की मासूम

9/11/2018 11:00:00 AM

जबलपुर : गढ़ा थानांतर्गत बदनपुर बेदी नगर में हुए खूनी संघर्ष मे 16 साल की बच्ची की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बदनपुर बेदी आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। हमलावरों ने एक युवती, उसकी मां और छोटी बहन पर चाकू चलाए। इस वारदात में घायल हुई 16 वर्षीय सोमन डुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। 

PunjabKesariगढ़ा पुलिस के अनुसार बीती रात को अन्नू के घर के बाहर राहुल गोंड, रिंकू गालियां दे रहे थे। जिसे सुन कर उसकी छोटी बहन सोनम घर से बाहर निकली और युवकों को गालियां देने से मना किया। युवकों ने विवाद करने की कोशिश की। उसकी मां सरोज बाई ने उन्हें समझाया तो वे चले गए। कुछ देर बाद युवक  फिर घर के आंगन में आए और गालियां देते हुए अन्नू को मारने लगे। इस दौरान सोनम दौड़कर आई और बहन अन्नू को बचाने का प्रयास किया। हमलावरों ने चाकू से सोनम और अन्नू पर हमला कर दिया। उनकी मां चीना भी बीच-बचाव करने पहुंची, तो आरोपियों ने उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News