डिंडोरी में 60 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या, 6 आरोपियों में 2 महिलाएं भी शामिल

Thursday, Feb 06, 2025-12:40 PM (IST)

डिंडोरी (दीपू ठाकुर) : डिंडोरी जिले के समनापुर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां 60 वर्षीय सरूप दास बघेल को गांव के 6 लोगों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर समनापुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव का मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, गांव सिंघनपुरी का रहने वाला सरूप दास दिनभर ग्राम पंचायत के काम करने के लिए गया हुआ था। शाम को अपने घर में पहुंचा और पत्नी और बहू को आवाज लगाई। अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो वह गुस्से से जोर जोर से चिल्ला चिल्ला कर गाली देने लग पड़ा जिसको सुनकर राह चल रहे गांव के ही अश्वनी, दलवीर, रुपेश, प्रेमवती और भागरती ने उसे टोक दिया और पूछा कि किसको गाली दे रहा है।

PunjabKesari

इस पर सरूप भड़क गया और बोला कि मैं अपने घर में गाली दे रहा हूं। यह सुनकर अश्वनी, दलवीर और रूपेश आवेश में आ गए और वे सरूप दास को मारने लगे। इस बीच धर्मदास, दीपक दास, गंगाराम मरावी ने बीच बचाव कराया। इसके बाद अश्वनी, दलवीर, रुपेश, प्रेमवती और भागरती भाग गए। लेकिन कुछ देर बाद ये सभी लोग वापस आये और सरुप दास को घर से घसीटकर रोड पर लेकर आए और इतना मारा कि सरूप दास की मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News