MP में 63 लाख 51 हज़ार 867 मतदाता डालेंगे वोट, जानिए आपकी विधानसभा में कितने वोटर

Saturday, Oct 03, 2020-05:38 PM (IST)

भोपाल(इजहार): मध्य प्रदेश में राज्य की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में 28 सीटों के मतदाताओं की कुल संख्या सूची भी सामने आ चुकी है। इन 28 सीटों पर कुल 63,51,867 वोटर वोट डालेंगे।  ये  63 लाख 51 हज़ार 867 मतदाता तय करेंगे कि मप्र में शिवराज सरकार रहेगी या कमलनाथ की वापसी होगी...!

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News