सिंगरौली में 75 हजार की रेत जब्त, नदियों से चुराकर किया भण्डारण, बेचने से पहले ही हो गई कार्रवाई
Tuesday, Sep 09, 2025-08:30 PM (IST)

सिंगरौली (अंबुज तिवारी) : सिंगरौली के चितरंगी में पुलिस और माइनिंग ने 12-15 ट्रॉली रेत जब्त की है। बोदा खूंटा गांव में नदियों से चुराकर अवैध रूप से रेत का भंडारण किया गया था। कार्यवाही के बाद देखरेख के लिए जब्त रेत ग्राम पंचायत के सरपंच को सुपुर्द कर की गई है।
बीते रविवार को पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर जब्त किया था। ट्रैक्टर चालक ने पूछताछ में रेत के अवैध भण्डारण की जानकारी पुलिस को दी। सोमवार को पुलिस और माइनिंग के अधिकारियों ने मौके से भंडारण की गई अवैध रेत जब्त कर ली।
पुलिस ने बताया कि चितरंगी के बोदा खूंटा में परमेश्वर जायसवाल नामक व्यक्ति ने लगभग 15 ट्राली रेत का भंडारण किया था। जानकारी की पुष्टि के बाद सोमवार को पुलिस और माइनिंग की टीम ने गांव में पहुंचकर अवैध रूप से भण्डारण की गई रेत को जब्त कर लिया। जब्त की गई रेत की कीमत 75 हजार रुपए बताई गई है। रेत जब्त करने के बाद सुरक्षा के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच को सुपुर्द कर दिया गया। आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।