90 साल की उम्र में चौथी शादी करने चले रिटायर्ड पटवारी, बेटे ने कुल्हाड़ी से किया हमला

Monday, Jan 12, 2026-12:19 PM (IST)

रीवा: मध्यप्रदेश के रीवा का यह मामला सोशल मीडिया पर छा गया है। सिलपरा के रहने वाले 90 वर्षीय रामरतन वर्मा, जो राजस्व विभाग से सेवानिवृत्त हैं, ने पहले तीन शादियां कीं और अब चौथी शादी की तैयारी कर रहे थे।

लेकिन जैसे ही उनकी चौथी शादी की खबर फैली, परिवार में तनाव इतना बढ़ गया कि तीसरी पत्नी के बेटे महेंद्र वर्मा ने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

रामरतन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

परिवार और संपत्ति की कहानी:

रामरतन की पहली पत्नी का निधन हो चुका है, उनसे दो बच्चे हैं।

दूसरी और तीसरी पत्नी दोनों सिलपरा में ही रहती थीं, हालांकि उनके घर अलग-अलग हैं।

दूसरी और तीसरी पत्नी से उन्हें दो-दो बच्चे हैं।

चौथी शादी की तैयारी के दौरान पत्नी और परिवार ने संपत्ति में हिस्सेदारी की शर्त रख दी, जिससे विवाद और गहराया।

पुलिस की कार्रवाई:

टीआई मनीषा उपाध्याय के मुताबिक, महेंद्र वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपी को गिरफ्तार किया और पूछताछ जारी है।

इस विवाद ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है – क्या 90 साल की उम्र में शादी करना उचित है, या परिवार और सामाजिक दबाव ज़रूरी हो जाता है?

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News