गांव में घुसा 15 फीट लंबा मगरमच्छ, कुत्ते को बनाया शिकार
Sunday, Oct 26, 2025-07:16 PM (IST)
मुरैना : मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में चंबल नदी किनारे बसे एक गांव में कल देर रात 15 फीट लंबा मगरमच्छ घुस आया, जिसने एक श्वान को अपना शिकार बना लिया। घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल फैल गया। वन विभाग सूत्रों के अनुसार, अंबाह अनुभाग के ग्राम कुठियाना में देर रात चंबल नदी से निकला एक वयस्क मगरमच्छ गांव में आ गया और एक आवारा कुत्ते पर हमला कर उसे मार डाला। घटना देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।
ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए मगरमच्छ को घेर लिया और उसे गांव के एक गहरे गड्ढे में गिरा दिया। इसके बाद उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सावधानीपूर्वक मगरमच्छ को रेस्क्यू कर पुन: चंबल नदी में छोड़ दिया। मगरमच्छ के सुरक्षित रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

