रीवा में नाले के तेज बहाव में बह गया 2 साल का मासूम, हुई मौत
Friday, Jul 18, 2025-01:16 PM (IST)

रीवा। (गोविंद सिंह): शहर के विवेकानंद नगर मोहल्ले में जलभराव के चलते दो साल का एक बच्चा पानी के तेज बहाव में बह गया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और नगर निगम को दी। जब तक रेस्क्यू का प्रयास शुरू होता तब तक बच्चा पानी के तेज बहाव में दूर तक बह गया था। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर बुलाई गई और नाले में तलाश की गई, लेकिन उसका पता नहीं चला। गोरगी गांव के दीपचंद गुप्ता का दो वर्षीय पुत्र रुद्रांश अपनी मां पूनम के साथ विवेकानंद नगर में रहने वाली नानी के यहां आया था।
दोपहर बाद बारिश हल्की धीमी हुई। उसी दौरान रुद्रांश पेशाब करने बाहर निकला। उसका पैर फिसला और नीचे गिर गया। घर के पास तक नाले का पानी बह रहा था। इसके चलते रुद्रांश पानी में समा गया। कुछ देर तक जब वह भीतर की ओर नहीं लौटा तो लोग बाहर निकले और तलाश शुरू कर दी। अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि नाले के हर हिस्से में तलाश की गई। बच्चे के शव की सर्चिंग के लिए सुबह 6:30 से एसडीआरएफ की टीम तीन अलग-अलग हिस्सों में बंटकर लगातार सर्चिंग कर रही थी।
जिसमें से द्वारिका नगर के पीछे अमहीया नाले के पास एवं झिरिया नाले के पास लगातार सर्चिंग की जा रही थी, लगभग 8:20 पर स्थानीय लोगों द्वारा द्वारिका नगर के पीछे वाले पुल के नजदीक नाले में बच्चे का शव देखे जाने की बात बताई जिसमें स्थानीय लोगों की मदद से एसडीआरएफ ने शव बरामद कर अमाहिया थाने के सुपुर्द कर दिया है, शव घटनास्थल से करीब 4 किलोमीटर दूरी पर द्वारिका नगर के पीछे नाले पर बरामद किया गया है। शव की पहचान रुद्रांश गुप्ता के रूप में की गई।