24 साल के युवक ने तालाब में कूदकर दी जान, इंस्टाग्राम एकाउंट पर डाला था स्टेट्स- मैं आ रहा हूं

Friday, Jun 23, 2023-02:50 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर में 24 वर्षीय युवक की तालाब में उतराती हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना और मामले की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से  निकलवा कर पंचानाम बनाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। जानकारी के मुताबिक, 24 वर्षीय युवक हर्ष अग्रवाल (पिता स्व.अशोक अग्रवाल) कोतवाली थाना क्षेत्र चौक बाजार हटवारा इलाके का रहने वाला है जो कि परसों (21-22 जून) की दरमियानी रात 11 बजे से अपने घर से गायब है। सूत्रों की मानें तो उसने रात को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर "मैं आ रहा हूं" लिखा हुआ स्टेटस डाला था। इसके बाद से वह गायब था। रात में ढूंढने पर वह नहीं मिला जिसकी परिजनों (उसके बड़े भाई) ने 22 जून की सुबह कोतवाली थाने जाकर गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद आज 23 जून को उसकी लाश शहर के (प्रताप सागर तालाब) बड़े तालाब में उतराती हुई मिली।

PunjabKesari

●लगाए जा रहे अलग-अलग कयास...

हालांकि अब मौत के बाद मामले में अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं कि जिस तरह से इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टेटस डाला है इससे मामला प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है।

PunjabKesari

●नहीं है अब इंस्टा स्टेटस..

हालांकि अब तक (24 घंटे हो जाने पर) उसके इंस्टाग्राम अकाउंट का स्टेटस डिलीट हो चुका है। मामले में कोतवाली TI अरविंद दांगी के मुताबिक उक्त मामले में जांच चल रही है। अब मौत की वजह क्या है यह जांच का विषय है मामले में जांच चल रही है जांच के बाद ही स्पष्ट पाता चल सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News