खेत पर काम कर रहा था किसान, अचानक आ गया बाघ जबड़े में दबाकर घसीटा, हुई मौत

Saturday, May 03, 2025-02:25 PM (IST)

बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में कुडवा कॉलोनी के पास एक किसान खेत पर काम कर रहा था, अचानक उस पर बाघ ने हमला कर दिया। आपको बता दें कि किसान की दर्दनाक मौत हो गई है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया है कि रोज की तरह 5 बजे सभी लोग खेत पर काम करने के लिए पहुंच गए थे। करीब 6 बजे के समय पीछे से बाघ ने किसान पर हमला कर दिया।

प्रकाश ने शोर मचाया तो अन्य लोग वहां पर पहुंचे और बाघ को भगाने की कोशिश की लेकिन तब तक किसान को बाघ अपना शिकार बना चुका था और जबड़े में दबाकर प्रकाश को बाघ खेत में ले गया और वहां पर बैठ गया।

PunjabKesariइस घटना के बाद वन विभाग के प्रति ग्रामीणों का गुस्सा भी फूट पड़ा है और उन्होंने वन चौकी का घेराव कर दिया ग्रामीणों का कहना है कि हमने वन विभाग को पहले ही बता दिया था कि खेतों की तरफ बाघ घूम रहा है इसके बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News