MP में 8 साल की बच्ची को दरिंदगी के बाद जान से मारने की कोशिश! अधमरी हालत में खेत में मिली

Tuesday, Apr 22, 2025-07:57 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : मध्य प्रदेश के छतरपुर में 8 वर्षीय मासूम बच्ची से जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आरोपी ने दरिंदगी के बाद बच्ची को जान से मारने की कोशिश की है। जहां आरोपी ने पत्थर से कई बार मुंह पर किए वार किये, जिससे बच्ची गंभीर घायल हो गई और लहूलुहान गंभीर हालत में मिली।

घटना बड़ामलहारा थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके की है। जहां घर से दूर खेतों में बच्ची मिली है। वहीं दूसरी ओर बच्ची को इलाज के लिए ले जाने में पिता को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जब लहूलुहान बच्ची को गंभीर हालत में उसका पिता जिला अस्पताल लाया रहा था तो रास्ते में एम्बुलेंस खराब हो गई और फिर संघर्ष करते हुए पिता बाइक (मोटरसाइकिल) से लिफ्ट लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। जहां बच्ची की हालत गंभीर बानी हुई है फिलहाल उसका इलाज जारी है

बच्ची के कान और चेहरे का कुछ हिस्सा क्षत विक्षत हुआ है तो वहीं डॉक्टर का कहना है कि बच्ची के चेहरे पर भारी वस्तु या पत्थर से कई बार किए गए। मामले में डॉक्टरों को कहना है कि बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। दरिंदगी के सवाल पर डॉक्टरों ने कहा है कि बच्ची को आईसीयू में भर्ती कराया गया है, उसकी जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News