केन बेतवा लिंक परियोजना प्रभावितों से मिले कलेक्टर,जमीन पर ग्रामीणों संग बैठ अपनों जैसे की बात,बोले- विस्थापन दर्द समझता हूं

Wednesday, Jan 07, 2026-06:46 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल एवं एसपी अगम जैन ने बुधवार को केन बेतवा लिंक परियोजना से प्रभावित ग्राम ढोड़न और डुगरिया में जन चौपाल लगाकर मुआवजा पैकेज के वितरण के संबंध में लोगों को जानकारी दी।

PunjabKesari

इस दौरान उन्होंने लोगो के साथ आत्मीय संवाद किया। लोगों को बताया कि उनकी समस्याओं और मांगों के समुचित निराकरण के लिए टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है, जो लगातार भ्रमण कर समस्याओं का नियमानुसार निराकरण करेगी।

कलेक्टर बोले- विस्थापन का दर्द समझ सकता हूँ

कलेक्टर जैसवाल ने कहा कि विस्थापन का दर्द एवं संक्रमण की पीड़ा अत्यंत आहतकारी होती है। लेकिन इस घड़ी में पूरा प्रशासन ग्रामवासियों के साथ खड़ा हुआ है। ग्रामीणों की विशेष मांग पर संवेदना के तहत वे सभी लोग जो 18 साल से अधिक उम्र के हैं या छूटे हैं उनके मुआवजे के लिए पुनः परीक्षण कराया जाएगा।

पुन होगा भुगतान..

कलेक्टर ने सभी से अपील करते हुए कहा 90 प्रतिशत से अधिक परिवारों को मुआवजा राशि का वितरण हो चुका है। ऐसे परिवार अन्य स्थानों के लिए प्रस्थान करें और गांव खाली करें। साथ ही जिन लोगों के भुगतान के बिल फेल हुए हैं उनका परीक्षण कर पुनः पैसा भेजा जाएगा।

मंदिर और देवता भी होंगे विस्थापित

ग्रामवासियों की मांग पर गांव के देवी देवताओं की पूरी रीतिरिवाज, विधिविधान के साथ अन्य स्थान पर स्थापना कराई जाएगी। साथ ही जो ग्रामवासी अन्य किसी ग्राम की आबादी भूमि में निवास बनाएंगे उनको वहां का नियमानुसार आबादी भूमि के स्वामित्व का पट्टा दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने ग्रामवासियों से सुझाव भी लिए।

इस दौरान एडीएम मिलिंद नागदेवे, एएसपी आदित्य पटले, एसडीएम विजय द्विवेदी, तहसीलदार बिजावर अभिनव शर्मा, तहसीलदार सटई आदित्य सोनकिया, जनपद सीईओ अंजना नागर सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News