टॉफी का लालच देकर दरिंदगी, 65 वर्षीय वृद्ध ने मासूम के साथ किया गलत काम
Friday, Nov 07, 2025-12:23 PM (IST)
शहडोल। (कैलाश लालवानी): मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सोहागपुर थाना क्षेत्र में एक 65 वर्षीय वृद्ध ने पड़ोसी की 10 वर्षीय बच्ची को टॉफी का लालच देकर अपने घर बुलाया और उसके साथ घिनौनी हरकत की, मासूम के साथ हुई यह दरिंदगी समाज के लिए एक गहरी चिंता का विषय बन गई है।
मामला शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र का है, जहां 65 वर्षीय वृद्ध अपने पड़ोस में रहने वाली 10 साल की बच्ची को अक्सर टॉफी और पैसे दिया करता था। बच्ची भी उसे परिवार जैसा समझती थी, लेकिन उसी भरोसे का उसने गलत फायदा उठा लिया, आरोपी ने मासूम को टॉफी का लालच देकर अपने घर बुलाया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।
इसी दौरान बच्ची की सहेलियां वहां पहुंच गईं और यह देखकर वृद्ध घबरा गया। मौके का फायदा उठाकर बच्ची किसी तरह उसके चंगुल से भाग निकली और अपने घर पहुंचकर रोते हुए परिजनों को पूरी बात बताई। परिजनों ने तत्काल थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। सोहागपुर थाना प्रभारी ने कार्रवाई में देरी न करते हुए आरोपी वृद्ध को हिरासत में ले लिया,पुलिस ने बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया है और आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।
शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि 65 वर्षीय आरोपी ने पड़ोस की बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने घर बुलाया था, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जहां एक ओर समाज बेटी बचाओ की बात करता है, वहीं ऐसे दरिंदे रिश्तों की पवित्रता को कलंकित कर रहे हैं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने भले ही आरोपी को पकड़ा हो, लेकिन यह घटना एक गहरा सवाल छोड़ गई है। क्या हमारी बेटियां सच में सुरक्षित हैं।

