खेत में काम कर रहा था किसान, अचानक जंगली भालू ने कर दिया हमला, हालत गंभीर
Thursday, Mar 06, 2025-09:06 PM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खरयानी में गुरूवार को जंगली भालू के हमले से किसान के घायल होने की जानकारी सामने आई है। बताया गया है कि खरयानी निवासी 45 वर्षीय सूरत पुत्र गोविंदा आदिवासी दोपहर करीब 12 बजे अपने खेत पर फसल को एकत्रित कर रहा था, तभी जंगल की ओर से आए एक भालू ने उस पर हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर डाला।
सूरत द्वारा जब शोर मचाया गया तब आसपास के लोगों ने उसकी जान बचाई। गंभीर हालत में वन विभाग के वाहन से उसे पहले किशनगढ़ अस्पताल ले जाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद सूरत को जिला अस्पताल रेफर किया गया। चूंकि सूरत की हालत बेहद गंभीर है, जिसके चलते देर शाम उसे जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।