ग्वालियर में बेखौफ चोरों ने डीडी मॉल के बाहर से उड़ाई बाइक, CCTV फुटेज आया सामने
Wednesday, Sep 10, 2025-12:56 PM (IST)

ग्वालियर। (अंकुर जैन): शहर में शातिर चोरों ने मॉल के बाहर खड़ी बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि दो चोरों में से एक बाइक का लॉक तोड़ने में जुटा है, जबकि दूसरा आसपास से गुजर रहे लोगों पर नजर रख रहा है। हैरानी की बात यह है कि वहां से कई वाहन चालक और राहगीर गुजरे, लेकिन चोर बिना किसी डर के बाइक लेकर फरार हो गए।
यह घटना इंदरगंज थाना क्षेत्र की है। 7 सितंबर की रात करीब 10:45 बजे लक्ष्मण झा, जो रविदास नगर (शब्द प्रताप आश्रम) के निवासी हैं, डीडी मॉल में खरीदारी करने आए थे। उन्होंने अपनी टीव्हीएस विक्टर बाइक मॉल के बाहर खड़ी की थी। जब वे खरीदारी कर वापस लौटे, तो बाइक गायब मिली।
बाइक मालिक की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और डीडी मॉल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इनमें दोनों चोर बाइक चोरी करते हुए नजर आए। पुलिस ने फुटेज और शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
सीएसपी रॉबिन जैन ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।