इधर खौलती रही चाय, उधर खाली होता रहा अकाउंट, शिक्षक के खाते से उड़ा लिए 40 लाख, ये कारनामा आपको हैरान कर देगा?

Sunday, Nov 10, 2024-03:33 PM (IST)

शहडोल। (कैलाश लालवानी): मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक शिक्षक के साथ 40 लाख की ठगी का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां निजी बैंक के कर्मचारी बताकर पहले शिक्षक का विश्वास जीता फिर उनके घर पर आकर पहले चाय की मांग करते, और जब शिक्षक चाय बना कर लेने जाता तो ठग उनके मोबाइल से अकाउंट से अपने दोस्त के खाते में कभी मोबाइल तो कभी ATM  तो कभी चेक के माध्यम से पैसा ट्रांसफर कर लेता, वर्ष 2022 से अब तक ठगों ने शिक्षक से 40 लाख की ठगी कर ली है, जिले की सोहागपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है और ठगों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

PunjabKesariसोहागपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नं 3 गढ़ी के पास रहने वाले महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के प्रधानाध्यापक गुलाब हलवाई एक निजी बैंक में आने जाने के दौरान उनकी पहचान बैंक में काम करने वाली ज्योति मिश्रा नामक युवती से हुई, कुछ दिन बाद ज्योति अपने एक बैंक कर्मचारी साथी वरुण मिश्रा के साथ उनके घर आकर एक आवश्यक दस्तावेज लेकर निजी बैंक का खाता खोलकर चली गई,इस दौरान खुद को बैंक का कर्मचारी बताने वाला वरुण मिश्रा शिक्षक का विश्वास जीतकर अक्सर उनके घर आने जाने लगा और शिक्षक की पत्नी का ऑनलाइन FD कराने के नाम पर उनका मोबाइल लेकर ATM चेक ले लिया।

PunjabKesariइस दौरान अक्सर घर आकर पहले चाय की डिमांड करता जब शिक्षक चाय लेने चले जाते तो उनके मोबाइल से रीवा के रहने वाले अमित गौतम नामक दोस्त के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर मोबाइल पर आए मैसेज को डिलीट कर देता था। ऐसा करते - करते लगभग 40 लाख रुपए कभी ATM तो कभी चेक तो कभी मोबाइल के माध्यम से ठग लिए, वहीं ठग का शिकार हुए शिक्षक ने इस मामले की शिकायत सोहागपुर थाने में की है, सोहागपुर पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है और ठगों को सरगर्मी से तलाश के रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News