सर मुझे अश्लील जोक्स सुनाते हैं और गंदी नजर से देखते हैं... सेंट्रल स्कूल में 11वीं की छात्रा से छेड़छाड़
Friday, Dec 19, 2025-02:50 PM (IST)
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के केंद्रीय विद्यालय से सामने आया यह मामला शिक्षा के मंदिर को कटघरे में खड़ा कर देने वाला है। यहां 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने अपने ही स्कूल के ज्योग्राफी शिक्षक पर छेड़छाड़, मानसिक उत्पीड़न और चरित्र हनन जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़िता के अनुसार, अगस्त 2025 से शिक्षक का रवैया उसके प्रति लगातार आपत्तिजनक बना हुआ था। कक्षा में पढ़ाते समय वह अश्लील और भद्दे जोक्स करता, गंदी नजरों से देखता और कई बार इशारों में अश्लीलता करता था। शुरुआत में छात्रा ने इसे नजरअंदाज किया, लेकिन जब हरकतें बढ़ने लगीं तो उसने विरोध किया।
विरोध बना सजा
छात्रा का आरोप है कि विरोध करने के बाद शिक्षक ने उसे सबक सिखाने के लिए उसकी सामाजिक छवि बिगाड़ने की साजिश रच दी। क्लास के अन्य छात्रों और उनके अभिभावकों के बीच यह अफवाह फैलाई गई कि छात्रा के कई बॉयफ्रेंड हैं और उसका चाल-चलन ठीक नहीं है।
धमकी और डर का माहौल
जब छात्रा ने इस गलत प्रचार पर आपत्ति जताई तो शिक्षक ने उसे और उसकी मां को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी तक दे दी थी। छात्रा काफी डर गई थी। इसके बाद छात्रा ने पूरी बात ग्वालियर के पड़ाव थाना पुलिस को बताइ अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

